अमित रंजन
मोतिहारी। पूर्वी चम्पारण जिले के छौडा़दानू प्रखंड के तिनकोनी पंचायत के ग्रामीणों को मुखिया और वार्ड सदस्य की हिटलर वादी नीति से ग्रामीण काफी परेशान है। ग्रामीणों का कहना है कि भारत सरकार और राज्य सरकार अपने स्तर से कोरोना से लडने के लिए पूरा प्रयास कर रही है। वहीं मुखिया, वार्ड सदस्य के हिटलर वादी नीति के कारण इनको सरकारी लाभ ठीक से नहीं मिल पा रही है।
तिनकोनी पंचायत के ग्रामीणों मे भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है अपने मुखिया और वार्ड सदस्य के रवैये से। कुछ ग्रामीण का कहना है कि, सरकार तो पैसा भेज दिया है परंतु मुखिया उसका सही से उपयोग नहीं कर रहे है। कोरोना महामारी से बचाव के लिए सरकार ने मास्क, साबुन, सेनटाइजर करने का पैसा भेज दिया है परन्तु मुखिया किलो के रेट वाला पेटिकोट का कपडा लाकर अपने घर पर निजी सिलाई करनेवाले से मास्क सिलवाकर वितरण कर रहे है, जो एक बार लगाने के बाद खराब हो जाता है, साबुन भी घटिया कंपनी का वितरण कर रहे है।अपने शुभचिंतक के आसपास ही छिडकाव ही करवा रहे है और बाकी जगहों पर केवल कागज मे ही छिडकाव को देखा जा रहा है।
बिजली खंभों पर लगवाया लोकल स्ट्रीट लाइट
कुछ ग्रामीणों की शिकायत है कि सरकार ने बिजली के पोल पर लाईट लगाने की योजना बनाई जिसके लिए सरकार ने LED LIGHT कि कीमत भी निधार्रित कर दिया गया है एक LED LIGHT की किमत 15 हजार सरकार द्बारा भेजा गया है परंतु मुखिया जी 6 सौ रुपये का घटिया लाइट ही लगवा दिया है, वह भी जबकि सरकार के गाईड लाइन में है कि एक बिजली के पोल छोडकर लगाने को परन्तु मुखिया कि हिटलर वाली रवैये ने 10 बिजली के पोल के अतराल पर एक घटिया लाइट लगवाया है।
नल जल योजना का हालत भी खराब
वहीं नलजल योजना इस पंचायत में धरातल पर नजर ही नही आ रही है। सरकार द्बारा हर घर शौचालय की योजना में जो मुखिया को प्रसाद चढाएंगे तब जाकर उनका काम कहीं हो जाये। मुखिया जी खुले आम कहते है कि किसी के शौचालय के पास खडे होकर फोटोज लेकर हमारे पास दे जाओ और शौचालय बनाने की राशि का आधी राशि अग्रिम भुगतान कर दो तब जाके हम शौचालय के लिए आवेदन पास कर देगे।
विधायक ने मुखिया के बारे में नहीं है जानकारी
जब इस विषय पर स्थानीय विधायक डाँक्टर शमीम से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इसकी सूचना अभी तक मेरे पास नहीं आई है। अगर कोई जनप्रतिनिधि ऐसा कर रहा है तो गलत है क्योंकि यह पैसा जनता का है और जनता को सही ढंग से मिलना चाहिए। हम इस विषय पर स्थानीय बीडीओ से बात करेंगे और उचित करवाई भी होगा। वहीं जब लाइट के बारे मे पूछा गया तो विधायक ने बताया कि अधिकारीयों से पूछेंगे इसमे अनियमितता पाया गया तो उचित कार्यवाही भी होगा।