पटना डेस्क
पटनाः कोरोना के कारण एनएमसीएच में भर्ती 50 वर्षीय सर्राफा व्यवसायी की मौत हो गई। बाकरगंज में उनकी ज्वेलरी की दुकान है। फतुहा के मूल स्थायी निवासी व्यवसायी गांधी मैदान के पास बंसल टॉवर में रहते थे। एनएमसीएच के अधीक्षक डॉ निर्मल कुमार सिन्हा ने बताया कि 50 वर्षीय गुप्ता को पहले से ब्लड प्रेशर और सांस लेने में तकलीफ थी।। वहीं बताया जा रहा है कि इनका 21 साल का पुत्र भी संक्रमित हो गया है। उनकी माैत के बाद पाटलिपुत्र सर्राफा संघ ने 4 जुलाई तक ज्वेलरी शॉप बंद रखने का निर्णय लिया है।
संघ के अध्यक्ष विनोद कुमार के अनुसार कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए यह फैसला किया गया। सिर्फ आभूषण डिलिवरी के लिए दुकानें आज शाम 5 बजे तक खोली जाएंगी। बता दें कि राजधानी में 1200 आभूषण दुकानों में से 425 संघ के सदस्य हैं। संघ के अनुसार डाक बंगला रोड, बोरिंग रोड, बाकरगंज और अशोक राजपथ की सभी ज्वेलरी दुकानें बंद रहेंगी।