रितेश रंजन
कटिहार : कोरोना से एक व्यक्ति की मौत हो गई, लेकिन परिजनों में महामारी के डर ऐसा हो गया कि उन्होंने शव लेने से इनकार कर दिया। मतलब जो इंसान घर के लिए प्यारा था। कोरोना से मौत के बाद पराया हो गया। अब नतीजा ये है कि मृतक का शव 24 घण्टे से भी ज्यादा समय से एम्बुलेंस में पड़ा हुआ था। अंत मे प्रसाशनिक पहल पर कोविड पॉजिटिव शव का दाह संस्कार मनिहारी के गंगा तट पर हुआ।
घटना के बारे में बताया जा रहा है बारसोई थाना क्षेत्र के रहने वाले दंपति कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन लोगों को इलाज के लिए मधेपुरा मेडिकल कॉलेज भेजा गया था,जहां पति की मौत हो गई पति के शव के साथ एंबुलेंस से कटिहार पहुंचने के बाद पत्नी और बेटा शव लेने के लिए मना कर दिया।
अब इसी हालत में 24 घंटे से अधिक समय बीत चुका है,मगर शव को लेकर कोई उपयुक्त व्यवस्था नहीं हो पाया इसे लेकर एंबुलेंस कर्मी परेशान है, जबकि जिलाधिकारी जल्द व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए आश्वासन दे रहे हैं, उधर स्वास्थ्य विभाग के इस हालात पर राजद सरकार पर हमलावर हैं।
अंत मे प्रसाशनिक पहल पर कोविड पॉजिटिव शव का दाह संस्कार मनिहारी के गंगा तट पर हुआ