NEWSPR डेस्क। भागलपुर नवगछिया के रंगरा थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात स्मैक की तस्करी करते हुए पकड़े गए तीन तस्करों को आज जेल भेजने के पहले भागलपुर कोर्ट में पेशी के लिए ले जाया गया। जिस दौरान स्मैक की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार सिपाही करण राज कोर्ट के बाहर से हथकड़ी सहित फरार हो गया। जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी जगह वायरलेस और फोन से मैसेज किया।
जिसके बाद ईशाकचक थाना के मुंशी रितेश कुमार ने तत्परता दिखाते हुए फरार कैदी का पीछा किया और झोपड़पट्टी के पास से भागे हुए कैदी को पकड़ लिया। वही कैदी को भगाने में शामिल उसका चचेरा भाई भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। जिसे तिलकामांझी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वही भागने के क्रम में प्रयोग की गई मोटरसाइकिल को भी बरामद कर लिया गया है। गिरफ्तार स्मैक तस्कर सिपाही करण राज जमुई जिला बल में कार्यरत है और पिछले कुछ माह से स्मैक की तस्करी कर रहा था।
नवगछिया पुलिस को गुप्त सूचना के आधार पर इसके दो सहयोगियों के साथ गिरफ्तार किया गया था और इन लोगों के पास से 475 ग्राम स्मैक बरामद हुए थे। वही 42 हजार 137 रुपया और हथियार भी इन लोगों के निशानदेही पर पुलिस ने बरामद किए थे। ईशाकचक थाना के मुंशी की तत्परता के कारण कैदी फरार होने की मनसा में नाकामयाब रहा। वहीं पुलिस की गिरफ्त से भगाने वाले इनके अन्य सहयोगियों के बारे में भी अपराधी से पूछताछ कर रही है।
रिपोर्ट:-श्यामानंद सिंह भागलपुर