कोलकाता के कांवरिया केदारनाथ मंदिर बना विशाल कांवर लेकर पहुंचे अजगैबीनाथ धाम, हर साल पैदल भोलेनाथ को जल चढ़ाने जाते

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भागलपुर में सुल्तानगंज के अजगैबीनाथ धाम में सावन के तीसरे सोमवारी को लेकर कोलकाता बजबज साउथ 24 पीजीएस पार्टनर पूजा कमिटी का कांवरिया जत्था केदारनाथ मंदिर बना कांवर लेकर पहुंचे। इस दौरान कोलकाता पार्टनर पूजा कमिटी के अध्यक्ष आनंद विजय केशरी ने बताया कि अजगैबीनाथ धाम मे गंगा स्नान करते बाबा भोलेनाथ की पूजा अर्चना करते हुए पैदल देवघर बैद्यनाथ मंदिर में जल चढाने के लिये कई वर्षों से जाते हैं।

हर वर्ष अलग-अलग प्रकार के कांवर लेकर अजगैबीनाथ धाम से पैदल देवघर बैधनाथ धाम जाते हैं। दो साल करोना महामारी के कारण नहीं जा सके थे। इस बार केदरनाथ मंदिर का कांवर लेकर अजगैबीनाथ धाम से देवघर बैधनाथ धाम पैदल यात्रा करते हैं। 45 कांवरियों का जत्था है।

जो चार लोग मिलकर 130 किलो का कैदारनाथ का कांवड़ बारी बारी से पैदल लेकर देवघर बैधनाथ धाम जाते हैं। इस दौरान संघ के अभीजीत कान्डु, जितेंद्र दुबे, विवेक जयसवाल, लालजी दुबे, दिनानाथ, लोकनाथ, मुन्ना महतो, अजय केशरी, मन्नु, शिव चरण साह सहित इत्यादि संघ के कांवरिया मौजूद थे।

रिपोर्ट-श्यामानंद सिंह भागलपुर

Share This Article