कोविड टीका देने के मामले में देश में पहले स्थान पर मुंबई, जानिये पटना का स्थान, TOP 10 रैंकिंग की लिस्ट

Patna Desk
Covid-19 Coronavirus Vaccine vials in a row macro close up
टीकाकरण में देश के टॉप 8 जिलों में शामिल हुआ पटना
पटना में 16 लाख 24 हजार 394 लोगों का हुआ टीकाकरण
इस आंकड़ा के साथ पटना पहुंचा राष्ट्रीय स्तर पर आठवें स्थान पर।
जयपुर 1616179 और नागपुर 1578760 वैक्सीनेशन के साथ नीचे पहुंचा नौवां और दसवां स्थान पर।
देश में पहुले स्थान पर है मुंबई। यहां 51लाख 27 हजार 354 लोगों का हुआ टीकाकरण

कोरोना टीकाकरण के मामले में पटना ने शानदार एवं उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है । कोरोना संक्रमण से सुरक्षा एवं बचाव हेतु संचालित टीकाकरण अभियान के लिए पटना जिला को देश के टॉप 8 जिलों में शामिल किया गया है। जिले के तमाम अधिकारियों एवं कर्मियों ने इस उपलब्धि के लिए जिलाधिकारी के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन की सराहना की है तथा उन्हें शानदार उपलब्धि की बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। जिलाधिकारी ने भी अधिकारियों एवं कर्मियों की कर्तव्य परायणता एवं टीम भावना की सराहना करते हुए बधाई दी है। उन्होंने कहा है कि राष्ट्रीय स्तर पर अर्जित स्थान से हम सबों को दोगुने उत्साह ,उमंग ,जुनून एवं जज्बे से कार्य करने तथा सर्वोत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने की प्रेरणा मिलती है।
राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम 10 स्थान प्राप्त करने वाले जिले में वैक्सीनेशन की स्थिति इस प्रकार हैं-
1. मुंबई- 5127354
2. पुणे- 4199419
3. कोलकाता- 3026549
4. चेन्नई- 2863064
5- थाणे – 2378937
6- इंदौर 2202425
7- नॉर्थ 24 परगना- 2004344
8- पटना – 1624394
9- जयपुर – 1616179
10- नागपुर -1578762

Share This Article