कोविड में अनाथ हुए भागलपुर के तीनों बच्चों से प्रधानमंत्री ने उनका हालचाल पूछा, बच्चों को मिलेंगी कई सुविधाएं

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। वैश्विक महामारी कोरोना पूरे विश्व में इस कदर छाया की कई लोगों के घर उजड़ गए। अचानक से आई विपदा लोगों पर कहर बनकर बरपा। अपने ही लोग अपने से दूरी बनाकर रखने लगे थे। इस वैश्विक महामारी कोरोना ने लाखों की संख्या में लोगों को लील लिया।कई लोग आर्थिक तंगी के चलते भूखे मरने लगे। इसे लेकर कोविड के दौरान अनाथ हो गए बच्चों के खाता में आज सोमवार को पीएम केयर फॉर चिल्ड्रन योजना के तहत पीएम राशि डाली गई।

इसके साथ ही स्कूल जाने वाले बच्चे को स्कॉलरशिप, ट्रांसफर की गई। इस दौरान बच्चों को पीएम केयर फॉर चिल्ड्रन की पासबुक और आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत स्वास्थ्य कार्ड भी वर्चुअल तरीके से सौंपा गया ।इसके लिए सुबह 10:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए यह कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। यह कार्यक्रम भागलपुर समीक्षा भवन में किया गया। इसमें जिले के तीन अनाथ ऐसे बच्चे हैं जिन्होंने अपने माता पिता को खो दिया, इनमें दो मुंदीचक और एक सुल्तानगंज के बच्चे हैं।

इसमें दो लड़की मे मेघा, अर्चना और एक लड़का अमन है। प्रधानमंत्री ने भागलपुर जिले के इन बच्चों से भी उनका हालचाल पूछा और साथ ही साथ पढ़ाई और बाकी मिल रही सुविधाओं के  बारे में भी बात की। कार्यक्रम के दौरान डीडीसी प्रतिभा रानी, शिक्षा विभाग के पदाधिकारी संजय कुमार के अलावे भागलपुर के कई अधिकारी, शहर के कई प्रबुद्ध जन मौजूद थे।

रिपोर्ट:-श्यामानंद सिंह भागलपुर

Share This Article