कोविड वार्ड बंद होने की वजह से नहीं हो सका मॉक ड्रिल,अस्पताल प्रबंधक को जमकर लगाई गई फटकार।

Patna Desk

मॉक ड्रिल के जीएनएम के पीकू वार्ड में बने डेडीकेटेड वार्ड पहुंचे दल बाल के  । करोना वार्ड को बंद देख बिफरे सिविल सर्जन । कोविड वार्ड बंद होने की वजह से मुंगेर में नहीं हो सका मॉक ड्रिल । तो वहीं ऑक्सीजन प्लांट भी नही दे पा रहा था सही प्यूरिटी वाला ऑक्सीजन ।

मुंगेर करोना से बचाव के लिए की जा रही तैयारी,मॉक ड्रिल करने के लिए सिविल सर्जन डॉक्टर पीएम सहाय द्वारा मंगलवार की दोपहर पूरब सराय स्थित जीएनएम स्कूल पहुंचे पीकू वार्ड में बने डेडिकेटेड कोविड- केयर अस्पताल । वहां पीकू वार्ड में बने 20 बेड वाले डेडीकेटेड कोविड केयर वार्ड को बंद देख अस्पताल प्रबंधक को जमकर फटकार लगाई।

साथ में निर्देश दिया कि शाम तक वार्ड को खुलवा कर सभी व्यवस्था को अपडेट करें शाम में आकर वार्ड का जायजा लेंगे। 350 एमपी क्षमता वाले ऑक्सीजन प्लांट का जायजा लिया जो ऑक्सीजन की प्योरिटी में निर्धारित मात्रा से कम पाया गया। वहां काम कर रहे तकनीशियन ने बताया कि इसकी यूरिटी 90 से पंचानवे पर रहनी चाहिए जबकि मीटर 56 से 60 तक सो कर रहा था। इस पर सिविल सर्जन ने आईटीसी के मैनेजर से संपर्क कर प्योरिटी को सही करने का निर्देश दिया।

Share This Article