कोविड -19 की रोकथाम के लिए नोडल बनाए गए अधिकारी ही हुए संक्रमित, सील किया गया कार्यालय

PR Desk
By PR Desk

अजीत सोनी

गुमलाः वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते संक्रमण से अब जिला प्रशासन भी अछूता नहीं रहा। मिली जानकारी के मुताबिक संक्रमण की रोकथाम और प्रवासी मजदूरों की देखरेख के लिए कोविड के नोडल पदाधिकारी सह वरीय प्रशासनिक पदाधिकारी के रूप में तैनात अपर समाहर्ता स्वयं भी संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। अपर समाहर्ता के संक्रमण की पुष्टि के बाद एहतियात के तौर पर उपायुक्त कार्यालय को सील करते हुए अगले तीन दिनों तक सभी अधिकारी व कर्मचारियों की इस परिसर में आवाजाही प्रतिबंधित कर दी गई है।

वहीं जिला परिवहन पदाधिकारी के जांच के क्रम में पॉजिटिव पाए जाने के बाद डीटीओ ऑफिस पहले से ही सील है। इसके अलावा जिला खनन पदाधिकारी समेत माइनिंग ऑफिस के चार कर्मी भी पॉजिटिव पाए गए थे। इस वजह से विशेष प्रमण्डल व खनन विभाग में कामकाज ठप्प है। उधर पुलिस महकमा में दर्जनों पुलिसकर्मियों के संक्रमण की पुष्टि पहले ही हो चुकी है। विभिन्न प्रखण्डों में कतिपय बीडीओ सहित कई कार्यालयकर्मी संक्रमण की जद में हैं। स्वास्थ्य महकमें में भी कई स्वास्थ्यकर्मियों में संक्रमण की पुष्टि पहले ही हो चुकी है।

इनसब के बीच जिले में फिलहाल 209 एक्टिव केस हैं जबकि संक्रमितों का कुल आंकड़ा 369 व स्वस्थ होकर वापस घर लौट चुके मरीजों की संख्या 158 है। वहीं अब तक लिये गए सैम्पल में से कुल 1020 का रिपोर्ट आना बाकी है। बता दें कि संक्रमण के बढ़ते आंकड़ों के बीच अनुबंध पर कार्यरत स्वास्थ्य कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने से स्वास्थ्य विभाग की परेशानी बढ़ गई है।

Share This Article