कोसी नदी के जलस्तर में होने लगी बढ़ोतरी, कुछ ही दिनों में करोड़ों की लागत से कराए गए कटाव रोधी कार्य चढ़े भ्रष्टाचार की भेंट।

Patna Desk

 

भागलपुर में कोसी नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी होना शुरू हो गया है लेकिन अब जल संसाधन विभाग की लापरवाही सामने आ रही है दरअसल करोड़ों की लागत से कराए जा रहे कटाव रोधी कार्य कुछ ही दिनों में भ्र्ष्टाचार के भेंट चढ़ गया। नवगछिया के जहांगीरपुर बैसि में कोसी नदी किनारे बीते दिनों तीन करोड़ 40 लाख की लागत से कटावरोधी कार्य कराया गया था लेकिन अब जियो बैग कोसी में धंसता जा रहा है। कई बोरियां पानी मे समाने के कगार पर है। 15 मई को कटावरोधी कार्य पूरा हुआ था और कुछ ही दिनों में ऐसी स्थिति हो गयी ग्रामीण फिर से सहम गए हैं। अभी जलस्तर में बढ़ोतरी शुरू हुई है जून के अंतिम सप्ताह और जुलाई महीने में कोसी विकराल रूप धारण करती है ऐसे में हालात फिर भयावह होंगे सारे जियो बैग नदी में समा जाएंगे और फिर कोसी किनारे के दर्जनों घर कोसी में समाहित हो सकते हैं। पिछले सप्ताह कई बोरियां धंसने लगी थी जिसके बाद उसे दुरुस्त कराया जा रहा है। बता दें कि बीते वर्ष कोसी के कहर में दर्जनों मकान कोसी में समा चुके थे हालांकि सरकार ने कई पीड़ितों को मुआवजा दिया और कटावरोधी कार्य शुरू किया लेकिन यह कार्य अब नाकाफी साबित हो रहा है।

Share This Article