विकास सिंह
आरा : भोजपुर जिले में कोरोना का कहर अब विस्फोटक रूप लेता जा रहा है। शुक्रवार को इसकी चपेट में आने से बिहिया में पोस्टेड को-ऑपरेटिव बैंक के प्रबंधक की मौत इलाज के क्रम में पटना में हो गई। इस मौत के साथ ही जिले में कुल मृतकों की संख्या 16 तक जा पहुंची है। वही कोरोना वायरस से ग्रसित 82 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इनमें पीरो के डीएसपी का बॉडीगार्ड, आरा मुख्यालय के एक अखबार का पत्रकार, बिहिया में होमगार्ड का जवान समेत कई सरकारी और आम जनता की रिपोर्ट शामिल है।
बिहिया में तैनात को-ऑपरेटिव बैंक के प्रबंधक 55 वर्षीय बृजभूषण सिंह विगत कई दिनों से बीमार चल रहे थे। कोरोना वायरस से ग्रसित होने के कारण इनका इलाज पटना के एक निजी हॉस्पिटल में चल रहा था। इसी क्रम में शुक्रवार को इनकी मौत हो गई। वे शुगर से भी पीड़ित थे। इनके मौत की सूचना मिलते ही को-ऑपरेटिव बैंक शाखा और इनके घर उदवंतनगर थाना क्षेत्र के असनी गांव में हड़कंप मच गया।
इधर, शुक्रवार को एक साथ 82 नए लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के साथ ही भोजपुर में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1571 तक जा पहुंची हैं। स्वास्थ्य विभाग ने सभी को होम क्वारेंटाइन और आइसोलेशन सेंटर में रखने का निर्देश दिया है। वही लोगों के आसपास के घरों और कार्यालय को सैनिटाइज करने का आदेश दिया गया है। दूसरी तरफ उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बेलाउर निवासी अजय चौधरी की मौत सर्दी और जुकाम रहने के कारण सदर अस्पताल में हो गई।