भागलपुर,समाहरणालय स्थित डीआरडीए कैंपस से डीडीसी अनुराग कुमार के द्वारा दो कौशल रथ को जिले के हरे प्रखंड में भ्रमण कर जागरूकता फैलाने को लेकर रवाना किया। ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत ग्रामीण कौशल योजना जीविका दीदी के साथ साथ गरीब परिवारों को कई तरह की ट्रेनिंग देने की व्यवस्था सरकार के द्वारा जिले के विभिन्न संस्थानों में की गई है।
जहां लोग आकर ट्रेनिंग लेकर अपना रोजगार करते हैं। इसके लिए लोगों में जागरूकता फैलाने को लेकर यह रथ निकाला गया है। जो 24 तारीख तक जिले के सभी प्रखंडों में घूम-घूम कर लोगों को ट्रेनिंग लेने के लिए जागरूक करेगा। वही इस अवसर पर डीडीसी सहित कई पदाधिकारी रथ की रवानगी के समय मौजूद थे।