क्या जदयू में वापस लौटेंगे शरद यादव?

PR Desk
By PR Desk

महागठबंधन में हाल के कुछ महीनों में राजद, कांग्रेस, हम और रालोसपा की चर्चा हो रही है, लेकिन इस महागठबंधन की नींव रखनेवाले शरद यादव को हाशिए पर डाल दिया गया है। महागठबंधन में जदयू के पूर्व अध्यक्ष की क्या भूमिका बची है, यह भी स्पष्ट नहीं है। ऐसे में भाजपा के साथ मिलकर दोबारा सरकार बनाने के फैसले पर नीतीश से नाराज होकर जदयू से अलग हुए शरद यादव के वापसी पर चर्चा शुरु हो गई है। बताया जा रहा है कि पिछले दस दिन में चार बार शरद-नीतीश के बीच बात हुई है।

रजत कुमार

पटना। शरद यादव पिछले 15 दिनों से दिल्ली के मेदांता अस्पताल में अपना इलाज करवा रहे थे. उनके अस्वस्थ होने की खबर जैसे ही सीएम नीतीश को मिली तो उन्होंने पिछले 15 दिनों में 4 दफा बात कर उनका हालचाल पूछा.

वहीं दूसरी तरफ सूत्र बताते हैं कि लालू प्रसाद यादव और उनके पुत्र तेजस्वी यादव ने शरद जी का हाल चाल लेना भी मुनासिब नहीं समझा। जानकार बताते हैं कि राजद में तेजस्वी के राजनीतिक स्टाइल से शरद यादव अंदर अंदर नाराज चल रहे हैं। उनके समर्थकों को ऐसा लग रहा है कि शरद यादव जी को जानबूझकर इग्नोर किया जा रहा है। लेकिन इस बीच सीएम नीतीश और शरद यादव की बातचीत होने के बाद से लगातार नए कयास लगने लगे हैं. लोग यह भी जानना चाहते हैं कि क्या शरद यादव फिर से अपने पुराने खेमे में लौट जाएंगे और कोसी की  राजनीति में फिर सक्रिय हो जाएंगे।

Share This Article