NEWSPR डेस्क। बीजेपी के एक विधायक ने जेडीयू को लेकर बड़ा बयान दिया है। ज्ञानेन्द्र सिंह ‘ज्ञानू’ बीजेपी के विधायक हैं और नीतीश कुमार के बेहद करीबी माने जाते हैं। ज्ञानू ने आरसीपी सिंह को जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने के फैसले पर सवाल उठाया। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि आरसीपी सिंह को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाना पार्टी का गलत निर्णय था, इससे जेडीयू को कोई राजनीतिक फायदा नहीं हुआ है।
ज्ञानेन्द्र सिंह ज्ञानू ने यहां तक कह दिया कि आरसीपी सिंह ने केन्द्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने के फैसला लेने में जल्दबाजी की है। वो पिछली बार की तरह मंत्री पद हाथ से नहीं जाने देना चाहते थे। इशारों ही इशारों में ज्ञानेन्द्र सिंह ज्ञानू ने कह दिया कि आरसीपी सिंह केन्द्रीय मंत्री बनने के लालच में फैसला जल्दबाजी में ले लिये।
साथ ही ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सलाह दिया है कि उन्हें फिर से जेडीयू का राष्ट्रीय अध्यक्ष बन जाना चाहिए। इससे जेडीयू बैलेंस हो जायेगा। ज्ञानू ने कहा कि नीतीश कुमार को मेरा सुझाव है कि वे खुद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनें।