क्या पति के बिना मिल जायेगा पत्नी को लोन, क्या करना होगा, जानें पुरी डिटेल ..

Patna Desk

NEWSPR DESK- जरूरी नहीं कि हर महिला अपने लिए नौकरी या कारोबार का विकल्प चुने ही, हो सकता है कि वह घर संभालने का विकल्प चुनें! लेकिन इसके बाद भी पैसे की जरूरत नहीं रुकती । वक्त में कभी ऐसे लोन की जरूरत पड़ सकती है जो न होम लोन है, न ऑटो लोन. यह लोन किसी भी काम के लिए चाहिए हो सकता है. ऐसे में वे सवाल उठता है कि क्या उन्हें बिना इनकम प्रूफ के लोन मिल सकता है. तो इसका जवाब है हां, उन्हें लोन मिल सकता है. लोन देते समय वित्तीय संस्थान या बैंक अपनी ओर से जो नियम व शर्तें लागू करते हैं, उनका पालन करना होगा. आइए इस दिशा में जानें कुछ जरूरी बातें

बिना जॉब या इनकम के गृहिणियों के लिए पर्सनल लोन, गोल्ड लोन के ऑप्शन खुले हैं. बच्चों की फीस चुकाने से लेकर, मेडिकल अर्जंसी को हैंडल करने के लिए, या फिर हो सकता है कि क्रेडिट कार्ड का बिल ज्यादा आने और ऐन वक्त पर पैसे न होने पर, घर की रीपयेरिंग के लिए, अचानक कार आदि खराब हो जाने पर लोन मिल सकता है. बजाजफिनसर्व के मुताबिक यदि आपके नाम पर प्रॉपर्टी है तो आपको लोन मिल सकता है. यदि आप क्राइटीरिया मैच कर जाती हैं और मांगे गए जरूरी दस्तावेज मुहैया करवा देती हैं जैसे कि आईडी कार्ड, अड्रेस प्रूफ तो बाकी फॉर्मेलिटी आसानी से हो जाती हैं. हालांकि लोन की रकम इनकम प्रूफ वालों के मुकाबले कम डिस्बर्स होगी.

Share This Article