क्या राजद और लोजपा के बीच पक रही नई राजनीतिक खिचड़ी, आखिर इस मुलाकात के मायने क्या हैं?

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। 

तेजी से बदल रहे राजनीतिक समिकरण : बिहार के राजनीति के सबसे बड़े दिग्गज नेता लालू प्रसाद यावद को जमानत मिली, उसके बाद से ही बिहार की राजनीति आवो हवा बदल गई। बिहार में तेजी से राजनीतिक समीकरण बदलने लगा। इस बीच लोजपा में बड़ी टूट हुई। चिराग पासवान के सभी सांसदों ने उनका साथ छोड़ दिया। चाचा पशुपति पारस और चचेरे भाई प्रिंस राज भी चिराग पासवान से अलग हो गये। ऐसे में चिराग पासवान अपने कुछ पार्टी नेताओं के साथ अकेले हो गये। इस बीच राजद को भी अपनी कुनबा को मजबूत करने का एक बड़ा अवसर है। अपने कुनबे को मजबूत करने के लिये राजद के कई बड़े नेता चिराग पासवान को साथ लाने की कवायद कर रहे हैं।

चिराग पासवान से मिले श्याम रजक : इस बीच राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता श्याम रजक ने चिराग पासवान से दिल्ली में उनके आवास पर मुलाकात की । चिराग शनिवार की दोपहर ही अपनी आशीर्वाद यात्रा को बीच में छोड़कर दिल्ली चले गये थे। बताया जा रहा है कि दिल्ली हाईकोर्ट ने जिस तरीके से LJP में मचे विवाद को लेकर चिराग पासवान की चाचिका को खारिज कर दिया था, उसके बाद अपनी लीगल टीम से विमर्श करने के लिये दिल्ली चले गये थे।

किसका संदेश लेकर पहुंचे थे श्याम रजक? : चिराग के दिल्ली पहुंचते ही श्याम रजक जो पहले से वहीं मौजूद थे, उन्होंने शनिवार की रात चिराग से उनके आवास पर मुलाकात की जिसके बाद बिहार की राजनीतिक गलियारे में इस बात को लेकर चर्चा है कि क्या श्याम रजक तेजस्वी यादव या फिर लालू प्रसाद का कोई संदेश लेकर चिराग से मिले? बता दें कि शुक्रवार को श्याम रजक ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद से दिल्ली में मुलाकात की थी।

टूट के बाद पहली बार मिला राजद का बड़ा नेता : लोजपा में टूट के बाद ये पहला मौका है जब कोई राजद का बड़ा नेता चिराग पासवान से मिला हो। ऐसे में इस बात की भी चर्चा है कि श्याम रजक ने चिराग पासवान को विपक्ष के साथ मिलकर उसे मजबूती प्रदान करने की पेशकश की है। आपको बता दें कि लोक जनशक्ति पार्टी के टूटने के बाद से लगातार आरजेडी के कई नेताओं ने चिराग पासवान को महागठबंधन में शामिल होने का न्योता दिया है।

तेजस्वी यादव पहले ही दे चुके हैं न्यौता : तेजस्वी यादव ने खुद भी कुछ दिन पहले चिराग पासवान को विपक्ष में शामिल होने का न्योता दिया और कहा कि उन्हें अब तय करना है कि वह संविधान तोड़नेवाले लोगों के साथ काम करना चाहते हैं या राष्ट्रीय जनता दल के साथ।

क्या पक रही है नई राजनीतिक खिचड़ी? : इन सबके बीच श्याम रजक और चिराग पासवान की दिल्ली में हुई मुलाकात को बेहद अहम माना जा रहा है। लालू प्रसाद यादव भी दिल्ली में हैं। अब खबर ये भी आ रही है कि तेजस्वी यादव भी दिल्ली गये हैं। यानी कुल मिलाकर देखे तो लालू प्रसाद, तेजस्वी यादव, श्याम रजक सहित राजद का बड़ा कुनबा दिल्ली में है। ऐसे में राजनीतिक पंडितों का मानना है कि राजद और लोजपा के बीच राजनीतिक खिचड़ी पक रही है।

Share This Article