क्यों धरने पर बैठने से लिए मजबूर हो गए छात्र-छात्राएं

PR Desk
By PR Desk

संतोष कुमार गुप्ता

लखीसराय। जिले में हलसी थाना क्षेत्र के प्लस टू उच्य विधालय कैंदी के छात्रों ने जमकर बवाल काटा। उनकी नाराजगी कोरोना लॉकडाउन में इंटर में एडमिशन और दसवीं के परीक्षा फॉर्म भरने को लेकर थी। सरकार के इस फैसले को लेकर लखीसराय सिकंदरा मुख्य मार्ग में धरने पर बैठे छात्रों का आरोप था कि स्कूल प्रशासन मनमानी कर रही है और हर छात्र से अधिक पैसे लिए जा रहे हैं।

छात्रों का कहना था कि एक तरफ सरकार कहती है लॉकडाउन में सोशल डिस्टेंस का पालन करें, वहीं दूसरी तरफ स्कूल में फॉर्म भरा रही है। जिसे सही नहीं कहा जा सकता है। छात्रों ने हलसी प्रखंड मुख्यालय क्षेत्र प्लस टू उच्च विद्यालय सिंहपुर कैंदी के छात्र छात्रा सोमवार को प्रभारी रंजना कुमारी पर जमकर आरोप लगाते हुए कहा कि मैट्रिक का फॉर्म भरने से लेकर इंटर के फॉर्म भरने तक सभी छात्र छात्रा से मनमानी तरीके से पैसा ले रही है जो गलत है हर विद्यार्थी पर 120, 130, रुपया से भी अधिक राशि ली जा रही है। जिस पर रोक लगाई जानी चाहिए।

Share This Article