क्राइम मीटिंग में एसपी ललित मोहन शर्मा ने कहा- अप्रैल माह में अधिक से अधिक कांडों का करेंगे निष्पादन।

Patna Desk

 

कैमूर जिले के भभुआ स्थित समाहरणालय में पुलिस कार्यालय में एसपी ललित मोहन शर्मा ने अपराध निवारण गोष्ठी आयोजित की गयी। आयोजित गोष्ठी में विगत माह मार्च में प्रतिवेदित कांडों के कारणों एवं अनुसंधान के प्रगति की समीक्षा की गयी। बैठक में बताया गया कि मार्च में कुल 438 कांड प्रतिवेदित हुए थे। जबकि 365 लंबित कांडों का निष्पादन हुआ है। इस महीने अधिक से अधिक कांडों के निष्पादन करने का निर्देश दिया गया।

बैठक में बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम को सख्ती से अनुपालन कराने और शराब पीनेवालों की निशानदेही पर अधिक से अधिक कार्रवाई हेतू दिशा निर्देश दिया गया। साथ ही अपराध के मुख्य शीर्ष में फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी और अपराध नियंत्रण विधि व्यवस्था संधारण हेतू आवश्यक निर्देश दिये गये। अपराध गोष्ठी के समापन के बाद पुलिस केंद्र भभुआ में पुलिस सभा का आयोजन किया गया। जिसमें एसपी द्वारा पुलिस सभा में पुलिस से संबंधित समस्या एवं सुझाव को सुनकर शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतू संबंधित शाखा को आदेशित किया गया।

Share This Article