क्रिसमस पर प्रभु ईसा मसीह को लोगों ने किया याद, भारी संख्या में लोग पहुंचे चर्च।

Patna Desk

 

NewsPRLive-भागलपुर, क्रिसमस के मौके पर भागलपुर के कई चर्च में कई समुदायों के लोगों ने प्रभु यीशु को याद किया और एक दूसरे को केक खिलाकर बधाईयां दी, सभी चर्च को रंगीन झालरों से सजाया गया था साथ ही चर्च में प्रभु यीशु के जन्म को दर्शाता हुआ झांकियां भी लगाई गई थी, चर्च के आगे काफी भीड़ देखी गई हालांकि सभी गिरजाघरो के मुख्य द्वार बंद थे, फिर भी लोग बाहर से ही कैंडल जलाकर प्रभु यीशु को याद किए, कई जगहों पर सैंटा क्लॉस के आकर्षक परिधान में लोगों को आकर्षित करने के लिए सैंटा क्लॉस बनकर लोगों को गिफ्ट भी देते दिखे, कई जगह सेल्फी जोन ही बनाया गया था ,वहीं सेंटाक्लोज की वेशभूषा में सजे बच्चों ने यीशु के संदेश पढ़कर भी सुनाएं।

वहीं युवाओं में सेल्फी लेने की भी होड़ रही, वही सभी चर्चाओं में प्रभु यीशु की प्रार्थना सभा लगाई गई, मेंबर ऑफ पेरिस काउंसिल के राणा विश्वास ने कहा आज यीशु मसीह का जन्मदिन है ,यह पर्व हम लोगों को शांति और प्रेम से रहने का संदेश देती है ,वहीं उन्होंने लोगों से अपील किया की शांति का संदेश फैलाने तथा दीन दुखी लोगों की सेवा करें।

Share This Article