शनिवार को जिला पदाधिकारी कैमूर सावन कुमार के द्वारा कृषि टास्क फोर्स (कृषि/उद्यान एवं भूमि संरक्षण विभाग) से संबंधित बैठक आयोजित की गई एवं निम्न दिशा निर्देश दिया गया। बैठक में वरीय पदाधिकारी द्वारा जिन क्षेत्रों में क्रॉप कटिंग किया गया उन क्षेत्रों के किसान सलाहकार कृषि समन्वयक द्वारा एक्चुअल रिपोर्ट नहीं भेजने के लिए स्पष्टीकरण करने का निर्देश दिया गया।
बैठक में डीएम ने जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि किसी भी परिस्थिति में उर्वरक की कालाबाजारी ना हो इसके लिए गठित धावा दल के माध्यम से जांच कराई जाय। भूमि संरक्षण की योजनाओं के कार्यालय में लापरवाही बरतने के लिए सहायक निदेशक भूमि संरक्षण के विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी, सहायक निदेशक भूमि संरक्षण ,सहायक निदेशक उद्यान सहित अन्य पदाधिकारी कर्मी उपस्थित थे।