क्लास में सीट को लेकर आपस में भिड़े छात्र, 9वीं के छात्र का रे’त दिया गला, गले पर हाथ रखकर प्रिंसिपल के पास पहुंचा छात्र..अस्पताल में भर्ती

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। समस्तीपुर के एक स्कूल में क्लास सीट को लेकर छात्रों के बीच मामूली झगड़ा हो गया। जिसके बाद दोस्तों ने 9 वीं क्लास के छात्र को घसीटा और स्कूल के पीछे बने खेत में ले गए। फिर चाकू से छात्र का गला रेत दिया। छात्र गले पर हाथ रखकर भागता हुआ प्रिंसिपल के पास पहुंचा। जिसके बाद उसे अस्पताल पहुंचाया गया। घटना जिले के अंगारघाट थाना क्षेत्र के चैता गांव स्थित हाई स्कूल की है।

छात्र की पहचान चैता गांव के ही विश्वजीत कुमार(14) के रूप में की गई है। वह गांव के सुनील पांडे का पुत्र बताया गया है। छात्र को परिजनों ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया है। उसे 16 टांके लगे हैं और उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। विश्वजीत रोजाना की तरह सोमवार को भी स्कूल गया था। उसके ही 3 छात्र उसे स्कूल के पीछे मकई के खेत में ले गए। वहां तीनों ने मिलकर इस विश्वजीत के साथ पहले मारपीट की। बाद में पटक कर चाकू से उसका गला रेत डाला। वह वहां से किसी तरफ भागता हुआ स्कूल के हेड मास्टर के चेंबर में पहुंचा।

ग्रामीणों के सहयोग से उसे सदर अस्पताल लाया गया जहां उसे 16 टांके लगे हैं। विश्वजीत की मां रिंकू देवी ने बताया कि 15 दिन पहले भी उसके बेटे के साथ मारपीट की गई थी। गांव के ही छात्रों ने उसका बैग और किताबों को फाड़ दिया था। इसे बच्चों का सामान्य झगड़ा समझ कर उन्होंने इसकी कोई शिकायत नहीं की। उधर जख्मी छात्र ने स्कूल के ही 3 छात्र का नाम लिया है। घटना का कारण क्लास रूम में सीट पर बैठने को लेकर विवाद बताया जा रहा है। घटना की सूचना पर नगर पुलिस मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Share This Article