NEWSPR डेस्क। बिहारशरीफ के निजी क्लिनिक से पिछले 7 फरवरी को नवजात के चोरी का मामला सामने आया था लेकिन 10 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस द्वारा नवजात को नहीं बरामद किया गया था। नवजात बच्चे के गायब होने से नाराज परिजनों ने भाकपा माले कार्यकर्ताओं के साथ गुरुवार को श्रम कल्याण केन्द्र में प्रदर्शन करते हुए धरना दिया।
परिजनों ने बताया कि 6 फरवरी को चंडी बाजार निवासी बबन मांझी की पत्नी पूजा कुमारी को प्रसव के दौरान तेज दर्द होने पर परिजनों ने चंडी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां उसे लड़का पैदा हुआ। मगर इसी दौरान उसकी मां की तबियत बिगड़ने लगी। जिसके बाद परिजन उसे बिहारशरीफ सदर अस्पताल लाए, जहां प्रसूता की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने रेफर कर दिया।
इसके बाद परिजनों ने महिला के कचहरी रोड स्थित निजी क्लीनिक में भर्ती करवाया। जहां से एक महिला आशा बनकर आई और नवजात बच्चे की चोरी कर गायब हो गई। भाकपा कार्यकर्ता रामदास अकेला ने बताया की अगर जल्द ही बच्चे को बरामद नहीं किया जाता है तो इससे भी बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
ऋषिकेश संवाददाता नालंदा