खगड़िया नाव हादसाः सिर्फ पांच लोगों का शव मिला, 18 अब भी लापता

PR Desk
By PR Desk

राजीव

खगड़ियाः गंडक घाट के पास मंगलवार शाम लोगों से भरी नाव नदी में पलटने से डूबे 23 लोगों में अब तक सिर्फ पांच लोगों का शव ही खोजा जा सका है। बाकि बचे 18 लोग अब भी लापता बताए जा रहे हैं, जिनकी तलाश में एसडीआरएफ की टीम लगी हुई है। वहीं हादसे के बाद अब प्रशासनिक व्यवस्था पर भी सवाल उठने लगे हैं।

मंगलवार शाम हुए हादसे के बाद से ही एसडीआरएफ सहित ग्रामीण नदी में डूबे लोगों की तलाश करती रही। जिसमें बुधवार सुबह पांच लोगों का शव निकाला गया। वहीं बताया जा रहा है कि नाव पर सवार लगभग 18 लोगों की कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। जिसकी तलाश की जा रही है।

बता दें कि खगड़िया जिला का है जहांमुफस्सिल थाना इलाके के गंडक घाट से दर्जनों यात्री नाव पर सवार होकर दियारा जा रहे थे. गंडक के जलस्तर में वृद्धि होने के कारण नाव संतुलन बिगड़ गया और पानी के तेज बहाव के कारण नाव पलट गया। साथ ही नाव पर सवार दर्जनों यात्री भी पानी में गिर गए। जिसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।

Share This Article