खगड़िया में बिजली विभाग की लापरवाही से दंपत्ति की मौत, घर के बगल में गिरा था 440 वोल्ट का तार, दोनों आ गये चपेट में

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। चौथम थाना क्षेत्र के ब्रम्हा गांव में बिजली करंट लगने से एक दंपति की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद कोहराम मच गया। मृतक की पहचान ब्रम्हा गांव निवासी 37 वर्षीय पिंटू यादव एवं उनकी पत्नी 33 वर्षीय टुनिया देवी के रुप में हुई है। सूचना पर काफी संख्या में भीड़ शव को देखने उमड़ पड़ी। इधर सूचना पर चौथम थाना के एसआई रणवीर राजन भी मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे के लजे लिया।
घटना को लेकर बताया जा रहा है कि पिंटू यादव के घर के बगल में 440 बोल्ट का तार गिरा हुआ था। बताया जा रहा है कि वह पेशाब करने घर से निकला हुआ था। इसी दौरान करंट लगने से पति छटपटाने लगा। पति को बचाने के लिए पत्नी जब गई तो उसकी भी दर्दनाक तरीके से मौके पर ही मौत हो गई।

घटना के बाद सूचना पर काफी संख्या में लोगों की भिफ उमड़ पड़ी। मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल बताया जा रहा है। घटना को लेकर ग्रामीणों में बिजली विभाग के प्रति काफी आक्रोश देखा जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण घटना हुई है। ग्रामीणों ने बिजली विभाग के कर्मियों पर कार्रवाई करने की मांग की है।इधर थानाध्यक्ष मुरारी कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेजा जा रहा है।

Share This Article