खगड़िया: रिश्वत लेने के आरोप में महेशखुंट और गोगरी के थानाध्यक्ष को SP ने किया निलंबित, दोनों थानाध्यक्ष प्रेम प्रसंग मामले की कर रहे थे जांच

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। खगड़िया पुलिस कप्तान अमितेश कुमार के निर्देश पर गोगरी डीएसपी द्वारा कार्रवाई की गई है। बता दें कि एसपी अमितेश कुमार ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए जिले के दो थानाध्यक्षों को निलंबित कर दिया है। इसके साथ में दोनों पुलिस पदाधिकारियों पर विभागीय कार्रवाई भी शुरू कर दिया है। एसपी ने महेशखुंट व गोगरी के थानाध्यक्ष को निलबित किया है।

फर्जी तरीके से प्राथमिकी दर्ज कर फतेहपुर निवासी छोटे सिंह नामक एक शख्स को जेल भेजने के मामले में महेशखूंट और गोगरी थानाध्यक्ष की भूमिका की जांच को लेकर रामपुर के सरपंच नूर आलम और छोटे सिंह के परिजन में गुहार लगाई थी। मामले में एसपी ने गोगरी डीएसपी मनोज कुमार को जांच का निर्देश दिया था। गोगरी डीएसपी की जांच में दोनों ही थानाध्यक्ष दोषी पाए गए जिसके बाद एसपी अमितेश कुमार ने दोनों पुलिस पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण की मांग की थी। लेकिन दोनों ने एसपी के आदेश की अवहेलना करते हुए जवाब नहीं दिया।

जिसके बाद एसपी ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर दोनों पुलिस पदाधिकारियों के निलंबन की अनुशंसा किया था और चुनाव आयोग से अनुमति मिलने के बाद एसपी ने गोगरी थाना अध्यक्ष पवन कुमार और महेशखूंट थानाध्यक्ष नीरज कुमार ठाकुर को निलंबित कर दिया। मामला महेशखूंट थाना क्षेत्र के एक युवती का गोगरी थाना क्षेत्र के एक युवक के साथ प्रेम प्रसंग में फरार होने का था।

मामले में आरोपी युवक के भाई छोटे सिंह को महेश कोट्स पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया और छोड़ने की एवज में 25000 ईश्वर की डिमांड किया गया लेकिन महेशखूंट पुलिस ने उनके परिजन से 25,000 रिस्वत लिया और छोटे को पुलिस के हवाले कर दिया गया। उधर घड़ी पुलिस के द्वारा छोटे को रात्रि में संदिग्ध अवस्था में घूमने की बात कहते हुए गोगरी थाना में प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया था।

खगड़िया से राजीव कुमार की रिपोर्ट

Share This Article