खनन विभाग के पदाधिकारी निकले घुसखोर, एक लाख रुपए घूस लेते रंगेहाथों धराये

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। खबर कैमूर से है। जहां निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने कैमूर मोहनिया में बड़ी कार्रवाई की है। यहां एक लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए खनन विभाग के पदाधिकारी रंजीत कुमार और कर्मचारी सरफुद्दीन को रंगे हाथ पकड़ा है। इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। इन्होंने एक ट्रक को छोड़ने के एवज में रिश्वत की मांग की । जानकारी के मुताबिक इनके द्वारा चेकिंग के दौरान ट्रक को जब्त किया गया था।

बताया जा रहा कि ट्रक के दो घंटे विलंब से चलने पर गाड़ी को मुक्त कराने के एवज में एक लाख मांगे गए थे। वहीं इस बात की शिकायत अधिकारियों तक पहुंची। जिसके बाद उन्होंने बात सही पायी। सुरेंद्र कुमार पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। जिसके बाद पदाधिकारी रंजीत कुमार को रंगेहाथों एक लाख रुपए घूस लेते पकड़ा गया। जिसके बाद विभाग ने उनको गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी देते हुए निगरानी विभाग के डीएसपी ने बताया बालू लदे ट्रक को छोड़ने के लिए खनन विभाग के बड़ा बाबू और कर्मचारी द्वारा एक लाख रूपये का रिश्वत मांगा गया था। रिश्वत नहीं देने पर ट्रक को नहीं छोड़ा जा रहा था। जिसके बाद ट्रक मालिक ने निगरानी विभाग पटना में अपनी शिकायत दर्ज कराया था। शिकायत के आलोक में निगरानी विभाग ने जांच के लिए खनन कार्यालय का ट्रैप किया तो मामला सत्य पाया गया। जिसके बाद 11 सदस्यिय टीम बनाकर जिला खनन कार्यालय मोहनिया में छापामारी कर ट्रक छोड़ने के एवज में एक लाख रुपए घूस लेते हुए रंगे हाथ बड़ा बाबू और उनके एक कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया गया है और इनको टीम अपने साथ पटना ले जा रही है। आगे पूछताछ किया जा रहा।

कैमूर/भभुआ से ब्रजेश दुबे की रिपोर्ट

Share This Article