NEWSPR डेस्क। कैमूर के कुदरा प्रखंड अंतर्गत नेवरास गांव में कई वर्षों से लगातार अवैध खनन किया जा रहा था। यह अवैध खनन लगभग 30 से 35 फीट मिट्टी को काटकर मिट्टी और बालू को बेचा जा रहा था। जिसकी जानकारी होते ही इस खबर को न्यूज़ PR के माध्यम से प्रकाशित किया गया।
खबर छपने के बाद प्रशासन हरकत में आई और मौके पर खनिज पदाधिकारी, कुदरा अंचलाधिकारी, कुदरा थाना अध्यक्ष, सहित कई पदाधिकारी मौके पर पहुंचकर अवैध खनन का जांच किए एवं उस में संलिप्त लोगों की पहचान करके कार्रवाई करने की बात कही। बता दे नेवरास पंचायत के मुखिया धर्मेंद्र कुमार सिंह उर्फ पिंटू के द्वारा अवैध खनन के विरोध में आवाज उठाई गई थी।
जिसे PR न्यूज़ के द्वारा प्रमुखता से लेते हुए प्रकाशित किया गया था। जिसके बाद अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन के द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई हालांकि मौके से तत्काल कोई गिरफ्तारी नहीं की गई लेकिन खनन अधिकारी के द्वारा विधि सम्मत कार्रवाई करने का ग्रामीणों से आश्वासन किया गया है।
कैमूर/भभुआ से ब्रजेश दुबे की रिपोर्ट