भागलपुर के वार्ड नंबर 50 और 51 में महीनों से सड़क पर जलजमाव है यह जलजमाव नाले के पानी के चलते हुआ है जिसके चलते हर आने जाने वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है ना तो लोग एक तरफ से दूसरी तरफ आ सकते हैं ना ही जा सकते हैं लेकिन प्रशासन व नगर निगम का इस पर कोई ध्यान नहीं , इस खबर को प्राथमिकता देते हमारे चैनल ने खबरें दिखाई जिसका नगर निगम पर खासा असर हुआ है ।
गौरतलब हो कि कल भागलपुर की मेयर डॉक्टर वसुंधरा लाल और डिप्टी मेयर डॉ सलाउद्दीन एहसन ने पदभार भी ग्रहण किया, जब मेयर वसुंधरा लाल से हमारे संवाददाता ने पूछा कि महीनों से 50 और 51 वार्ड का यह हाल है तो उन्होंने इस पर संज्ञान लेते हुए आज निरीक्षण किया और जल्द ही इस पर काम करने की बात कही उन्होंने कहा सिर्फ नाले की उड़ाइ करने से इसका समाधान नहीं होगा बल्कि इस पर जल्द ठोस कदम लिया जाएगा जिससे यहां के रहने वाले लोगों को आगे भी किसी तरह की परेशानी ना हो।