खाना बनाने के दौरान गैस हुआ लीक , दो कारीगर झुलसे।

Patna Desk

 

भागलपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत आनंद चिकित्सालय रोड स्थित कामधेनु मिष्ठान भंडार में अचानक आग लग गई,जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। बताया जा रहा है कि या घटना गैस लीक होने के कारण हुई। इस दुर्घटना में 2 लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं,पहला व्यक्ति बबरगंज थाना क्षेत्र के मोदीनगर निवासी 35 वर्षीय प्रदीप शाह हैं और दूसरे ने अपना नाम स्थानीय निवासी 18 वर्षीय दीपक बताया है। वही मामले को लेकर घायल व्यक्तियों ने बताया कि देर रात दुकान बढ़ाने के बाद पास ही कारखाने में दीपक खाना बना रहा था इस दौरान अचानक से आग की चिंगारी उठी और आग भभक गया जिससे दोनों झुलस गए बता दें कि इस घटना में प्रदीप शाह का चेहरा झुलस गया है जबकि खाना बनाने वाले स्टॉफ दीपक को भी हल्की आहत हुई है। उन्होंने कहा कि मैं लोग प्रतिदिन काम करने के बाद खाना बनाते हैं लेकिन आज अचानक इस तरह की घटना हो गई जिसका कोई पता भी नहीं चल पाया बाकी लोगों का कहना है कि पाइप लीकेज की वजह से जो घटना हुई जिसके बाद वहां आसपास के लोग फौरन एकत्रित हो गए और कंबल पानी लेकर आग पर काबू पा लिया। जिसके बाद मोहल्ले वासियों ने मिलकर घायल व्यक्तियों को आनन-फानन में जिले के सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सक 1 वार्ड में उनका इलाज कर रहे हैं दीपक की स्थिति तो ठीक है लेकिन प्रदीप शाह का चेहरा काफी झुलस गया है उन्हें घटना की जानकारी मिलने के बाद दोनों स्टाफ के परिजन अस्पताल पहुंचे हुए हैं फिलहाल उनका रो रो कर बुरा हाल है।

Share This Article