खुदाबख्श लाइब्रेरी का नया प्रकाशन: ‘’उर्दू पत्रकारिता का एक विश्वकोश’’ 

Patna Desk

 

 

पटना – “उर्दू पत्रकारिता का एक विश्वकोश: उन्नीसवीं सदी के पत्रकारिता का एक सूचकांक” खुदा बख्श लाइब्रेरी प्रकाशन की एक हालिया किताब है। यह पुस्तक 66 पृष्ठों में प्रकाशित की गई है। “उर्दू पत्रकारिता उन्नीसवीं सदी” इस पुस्तक का विषय और शीर्षक है, डॉ. ताहिर मसूद ने भारत में कलकत्ता, पटना, दिल्ली और अलीगढ के पुस्तकालयों में खोज कर इस विषय पर उन्नीसवीं सदी के समाचारपत्रों की सारी सामग्री संकलित की है।

2002 में प्रथम प्रकाशन के बाद 2009 में इस पुस्तक का भारतीय संस्करण भी प्रकाशित हुआ। यह पुस्तक बुद्धिजीवियों, विशेषकर शोधार्थियों के लिए अत्यंत उपयोगी है।

Share This Article