कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
कैमूर जिले के भभुआ प्रखंड अंतर्गत जागेबराव पंचायत के खुर्माबाद गांव में ग्रामीणों के बुलावे पर सडक का निरीक्षण करने जिला परिषद सदस्य कैमूर विकास सिंह उर्फ़ लल्लु पटेल पहुंचे। मौके पर पहुंचे जिला परिषद सदस्य ने बताया कि भभुआ प्रखंड का खुर्माबाद गांव में सडक आज तक नहीं बन पाया है।
जबकि मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री सडक योजना के अंतर्गत बिहार के सभी गाँव को जोड़ने की योजना सरकार के द्वारा आदेश पारित है। न जाने किस कारण से यह गांव सडक से जुड़ने से वंचित रह गया। तत्काल इसका आवेदन ग्रामीण कार्य विभाग में दे कर इस सडक की मापी करा कर डीपीआर बनवाया जायेगा। स्वीकृति मिलते ही सडक का कार्य प्रारम्भ हो जायेगा। यहां के ग्रामीण जनता को भरोसा दे रहा हूं। यह सडक हमारे कार्यकाल मे बन जायेगा। मौके पर ब्रजेश राम, दिनेश पासवान, बबुआ सिंह, धन्नू राम, मुन्ना पासवान सहित सैकड़ो गांव के ग्रामीणों उपस्थित रहे। .