खून से सनी महिला को नही मिला स्टेचर,बहता रहा खून

Patna Desk

 

 

भागलपुर:  पुलिस जिला नवगछिया से एक मामला सामने आया है जहा तप्तपाती धूप में मकनपुर चक पर एक महिला का राहगीर से बात बात में बहस हो गया जिसके बाद बहस मार पीट में बदल गया मारपीट में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई बताते चले की महिला के सर में गंभीर चौट आई जिससे पूरा सर खून से भर गया जिसकी सूचना स्थानीय के द्वारा नवगछिया पुलिस को दी गई जिसके बाद नवगछिया थाने की पुलिस ने घायल महिला को अस्पताल भिजवाया जहा घायल के साथ छुआ छात करते अस्पताल कर्मी ने घायल महिला को स्टाचर पर उतरने के बजाय उसे छूने से भी कतराते नजर आए साथ ही घायल महिला के साथ अमानवीय व्यवहार किया गया जिसपर पत्रकारों के द्वारा सवाल पूछा गया तो पत्रकारों को अस्पताल प्रबंधक रमन कुमार सिंह के द्वारा धमकी दी गई आप पत्रकार होंगे अपने जगह हम नही जानते निकालिए बाहर साथ ही पत्रकारों देख लेने की बात कही …वही महिला का इलाज भी सही ढंग से नही किया , कहने लगे की ये सब सिर दर्दी ये ही है आपको बताते चले की घायल महिला की पहचान पीरपैंती थाना क्षेत्र के नीतीश महलदार के पत्नी के रूप में हुई है जो की मानसिक रूप से पीड़ित है जो अपने मायके रंगरा थाना क्षेत्र वैसी जारी थी इसी क्रम में किसी राहगीर से उसकी मारपीट हो गई।

Share This Article