खेत में काम करने के दौरान मजदूर की करंट लगने से मौत, नीचे झूल रहे तार में कुदाल सटने से हादसा

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिजली विभाग की लापरवाही से खेतिहर मजदूर की खेत मे काम करने दौरान करंट लगने से मौत हो गई। खेत में मेढ़ ठीक करने में नीचे झूल रहे तार में कुदाल सट जाने से करंट लग गया। अनिल सिंह के खेत में मजदूर काम कर रहा था। घटना धोबई पंचायत के तेघड़ा बहियार की है। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर पंचनामा बनाया और लाश को पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेज दिया। बिजली विभाग का कोई अधिकारी घटना स्थल पर घंटों बाद भी नहीं पहुंचा।

घटना के संबंध में मृतक के पिता दिलीप ने बताया कि सेठु सिंह मजदूरी करने के लिए पिछले 3 दिनों से अनिल सिंह के खेत में जाते थे। कुदाल से अड्डा देने का काम कर रहे थे। जैसे ही उन्होंने कुदाल उठाया नीचे लटक रहे 440 वोल्ट के तार से करंट लग गया और गिर गए। आसपास के लोगों द्वारा उन्हें अस्पताल लाया गया। जहां जांच के बाद चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।

संजय सिंह द्वारा अनिल सिंह के खेत होकर मोटर चलाने के लिए तार ले जाया गया था। ग्रामीणों द्वारा कई बार तार खोलने के लिए कहा भी गया था। परंतु उसे खोला नहीं गया। घटना की सूचना पर अपर थानाध्यक्ष अजितेंद्र कुमार अस्पताल पहुंचे तथा लाश का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर भेजा। पंचायत के मुखिया कन्हैयालाल तांती ने विद्युत विभाग की लापरवाही से मौत का कारण बताते हुए उचित मुआबजा की मांग किया है।

खेत मे काम कर रहे मजदूर दिलीप सिंह ने भी मुखिया के बातों का समर्थन किया है। सहायक विद्युत अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल तारापुर द्वारा बताया गया कि करंट लगने से मरने वाले व्यक्ति को मुआबजा का प्रावधान है। परंतु यह देखना आवश्यक है कि उनकी मौत किस तरह से हुई है। घटना के कारणों का पता लगा रहे हैं।

मुंगेर से मो. इम्तियाज की रिपोर्ट

Share This Article