खेत में फूलगोभी चुराने के शक में 50 वर्षीय रघुनाथ प्रसाद की पीट पीट कर एवं धारदार हथियार से घोंप कर हत्या

Patna Desk

 

NEWSPR DESK- मोतिहारी में अपराधी इस कदर बेख़ौफ हो गए है कि वे अब मामूली से मामूली बात पर किसी की भी हत्या जैसी जघन्य अपराध को अंजाम देने से नही हिचक रहे है और लगातार हिंसक वारदातों को अंजाम दे रहे है ।

 

ताज़ा मामला मोतिहारी के पकड़ीदयाल अनुमंडल के मधुबन थाना क्षेत्र के दुलमा पंचायत के बरापाकड गाँव की है जहां एक 50 वर्षीय ब्यक्ति की पिट पिट कर इसलिए हत्या कर दी गई कि उसपर ये आरोप लगा था कि उसने अपने पड़ोसी के खेत से गोभी की चोरी की है ।जी हां रौंगटे खड़े कर देने वाली इस वारदात ने सबको झखजोर कर रख दिया है।

 

जहां मात्र एक गोभी जिसकी कीमत मात्रा पांच से दस रुपये होगी उसके लिए आज एक ब्यक्ति को इस कदर मारा पीटा गया कि उसकी मौत हो गई ।घटना मधुबन के दुलमा गाँव की है जहां मृतक रघुनाथ प्रसाद आज अहले सुबह शौच कर के व अपने खेतों को देख कर वापस आ रहे थे कि उनके पड़ोसियों ने उनके हांथो में गोभी व लौकी को देखा व उसे अपने खेत की फसल बताकर उसके साथ मारपीट करना शुरू कर दिया व उसे इस कदर पीटा की उसकी मौत हो गई ।

 

गाँव के दबंगो पर उसकी हत्या का आरोप लगा है और घटना के बाद सभी के सभी फरार बताये जा रहे है ।चुकी मृतक का उसके पड़ोसियों के साथ जमीनी विवाद था इसलिए बहाना बनाकर आज उसके साथ ये घटना घटित की गई व उसे इतना पीटा गया कि उसकी मौत हो गई । सुनिये घटना के संबंध में मृतक की बहू ने मीडिया को क्या कुछ बयान दिया है,,,

 

वही इस संबंध में पकड़ीदयाल डीएसपी से जब सवाल किया गया तो उन्होंने मामले की पुश्टि की और कहा कि मृतक के परिजनों के द्वारा सूचना मिली कि दुलमा के रघुनाथ प्रसाद को गोभी चोरी के आरोप में पिट पिट कर हत्या कर दी गई है ।

 

सूचना के बाद मधुबन पुलिस मौके पर पहुंची है और शव को अपनी अभिरक्षा में लेकर पोस्टमार्टम व अग्रतर कार्यवाही में जुटी है ।अभी तक परिजनों की ओर से कोई आवेदन नही आया है ।आवेदन आते ही घटना में शामिल लोगों को गिरफ्तार किया जाएगा।

Share This Article