NEWSPR डेस्क। खबर बिहार के बक्सर से है। जहां खेत के अंदर से एक बच्चे के रोने की आवाज आ रही थी। लोगों ने आवाज सुनी तो वह पास पहुंचे। जिसके बाद देखा कि एक थैला रखा था, जिसमें से बच्चे के रोने की आवाज आ रही थी। थैले में नवजात कपड़ों के नीचे दबा था। राहगीरों ने उसे बाहर निकाला।
मामला सुखापुर गांव का है। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे को अस्पताल भेजा। मामले की जांच में जुट गई। धनसोइ थाना प्रभारी कमल नयन पाण्डेय ने कहा कि सूचना मिली है। जांच करवा रहे हैं। वहीं, बच्चे को खेत से उठाकर ले जाने वाली महिला के बारे में भी जानकारी ली जा रही।
दरअसल, सुबह जब लोगों ने थैले में हरकत देखी तो उन्हें पहले लगा किसी जानवर के बच्चे को बंद कर यहां फेंक दिया गया है। पर जैसे ही नवजात के रोने की आवाज सुनाई दी लोग भागकर थैले के पास पहुंचे और उसे खोला। किसी ने एक दिन के नवजात को थैले में रख खेत में फेंक दिया था। लोगों का कहना है कि किसी को बच्चा नहीं चाहिए होगा तो उसने फेंक दिया।