खेत में लगे मकई के फसल में घोड़ी चराने का विरोध करने पर दबंगों ने किसान के साथ की मारपीट।

Patna Desk

 

मुंगेर में हेमजापुर ओपी क्षेत्र के शिवकुंड छर्रा पट्टी निवासी मुनि लाल यादव के खेत मकई का लहलहाता फसल लगा हुआ था, जिसे गांव के दबंग टिककर यादव के द्वारा अपना घोड़ा को मकई के फसल लगे खेत में छोड़ दिया और इस बात का विरोध मुनि लाल यादव और उसके परिवार के द्वारा किया गया तो टीकर यादव के लोगों जिसमे सुबोध यादव, रंजीत यादव एवं अन्य लोगों शामिल थे के द्वारा पहले तो पीड़ित परिवार के घर में आग लगा दी जिससे घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया वहीं कुछ स्थानीय लोगों की मदद से कुछ सामान को सुरक्षित घर से निकाला और इतना से भी मन नहीं भरा तो दबंगों ने दहशत फैलाने को ले 5 से 6 राउंड गोली भी फायरिंग की साथ ही पीड़ित परिवारों के साथ मारपीट भी किया । जिसमे महिला बच्चे समेत 5 लोग घायल हो गए । इस घटना के विरोध में पीड़ित परिवार सहित ग्रामीणों ने शिवकुण्ड के सामने एनएच 80 को जाम कर अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे । जाम लगने से एनएच 80 पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई । सूचना पे पहुंची स्थानीय पुलिस के द्वारा अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी के आश्वासन पर जाम को तुड़वाया गया । वहीं घायलों ने बताया की जब वे टीकर यादव के द्वारा खेत में घोड़ा चराने का विरोध किए तो अनलोग ने लाठी डंडा से मारपीट करते हुए । घर में भी आग लगा दिया और दहशत फैलाने को ले गोली भी चलाई । मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा मामले की जांच की जा रही है । फिलहाल वहां मामला अब नियंत्रण में है।

Share This Article