खेत से मशरुम तोड़ते नजर आ रहा यह शख्स झारखंड का शिक्षा मंत्री है

PR Desk
By PR Desk

चंदन पांडेय

गिरिडीहः झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो अपने कार्यों से चर्चा में रहते हैं. कभी खेतों में ट्रैक्टर चलाते नजर आते हैं, तो कभी बच्चों के संग बैठ कर मध्याह्न भोजन खाते दिखते हैं. मंगलवार को शिक्षा मंत्री सड़क किनारे झाड़ियों में मशरूम ढूंढने निकल पड़े. कुछ देर में ही आधा किलोग्राम मशरूम को मंत्री महोदय ने ढूंढ भी लिया और उसे अपने साथ घर ले गये।

राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो प्रतिदिन की तरह मंगलवार की सुबह मॉर्निंग वॉक करने अपने गांव अलारगो के फुटबॉल मैदान पहुंचे. यहां से वे रोजाना लगभग 5 किलोमीटर पैदल चलते हैं. इसी दौरान सृंगारी मोड स्थित बीएड कॉलेज भवन के पास सड़क किनारे झाड़ियों में मशरूम ढूंढने लगें. मंत्री महोदय को मशरूम भी मिला और उसे इकट्ठा करने लगे. इसी आप तस्वीरों में भी बखूबी देख सकते हैं।

आम आदमी का जीवन

जगरनाथ महतो को देखकर यह कहना मुश्किल है कि एक आम इंसान की तरह लोगों के बीच मौजूद नजर आते हैं उसे देखकर कई लोगों का कहना है कि एक मंत्री होने के बाद भी उनके व्यवहार में कोई बदलाव नजर नहीं आता है।

Share This Article