खेलते-खेलते कबाड़ में खड़ी गाड़ी में घुस गए दो बच्चे, गेट नहीं खुलने के कारण दम घुटने से हो गई मौत

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। खबर रोहतास से है। जहां शुक्रवार की शाम एक बड़ा हादसा हो गया। जिसमें कबाड़ में खड़ी एक पुरानी मारुती कार में छुपने गए दो बच्चों की दम घुटने से मौत हो गई। मृतक  मुकेश कुमार 10 वर्ष व आकाश कुमार आठ वर्ष मंटू यादव के पुत्र थे।

घटना के बारे में बच्चों के पिता मंटू यादव ने बताया कि दोपहर बाद दोनों बच्चे गांव में खड़ी एक गाड़ी के समीप खेल रहे थे। बच्चों को वहां धूप में खेलता देख वो घर जाने की बात कह वहां से चले गए दोनों बच्चे इस दौरान इतने मशगुल थे कि खेलते-खेलते दोनों वहां खड़ी पुरानी मारुति इस्टीम कार का गेट खोल उसमें बैठे गए और दरवाजा बंद कर लिया।

वाहन मालिक के अनुसार महीनों से खड़ी पुरानी कार का दरवाजा बाहर से तो खुल जाता है, लेकिन बंद होने के बाद अन्दर से नहीं खुल पाता है। गर्मी एवं तेज धूप के कारण दोनों की अंदर ही दम घुटने से मौत हो गई। काफी देर तक जब बच्चे घर नहीं लौटे तो उनकी खोजबीन शुरू हुई। जिसके बाद जब परिजन कार के पास गए तो उनोहंने अंदर दोनों बच्चे को देखा।

दरवाजा खोलने पर दोनों बच्चे मृत पाए गए। ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि दोनों बाहर निकलने का काफी प्रयास किए होंगे, लेकिन वे गेट खोलने में असफल रहे। इस दौरान उनके शरीर पर कई जगह की चमड़ी भी निकली दिख रही थी। इस मामले को लेकर थानाध्यक्ष आमोद कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिली है। परिजनों के द्वारा कोई सूचना पुलिस को नहीं दी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Share This Article