खेसारी लाल यादव के …बजे रिंगटोन गाने से आया आईडिया तो बनाया डिवाइस, चोर ने हाथ लगाया तो मोबाइल पर जाएगी अलर्ट कॉल, ऑन बाइक हो जाएगी ऑफ

Patna Desk

 

NEWSPR DESK- गया. बिहार के गया एक युवक ने खेसारी लाल यादव के बजे रिंगटोन के गाने से कमाल कर दिया. इस गाने में वेवरेट शब्द का यूज़ किया गया था. फेवरेट शब्द दिमाग में कौंधते से ही युवक ने एक डिवाइस बनाने पर काम शुरू कर दिया और आज ऐसी तकनीक बना दी है, कि यदि बाइक चोरी का प्रयास किया जाता है तो सीधा पर मोबाइल पर अलर्ट का कॉल जाएगा. वहीं यदि चार पहिया वाहन में आग लग जाती है या चालक सो जाता है, तो वह ऑटोमेटिक बंद हो जाएगी.

ऐसा कमाल गया के विक्की यादव नाम के शख्स ने किया है. यह शख्स जिले के वजीरगंज प्रखंड का रहने वाला है. बजे रिंगटोन का भोजपुरी गाना खेसारी लाल यादव ने गाया था. इसमें वेवरेट शब्द का इस्तेमाल हुआ था. इस शब्द के के गाने में उपयोग होने से विक्की यादव के दिमाग में एक आईडिया आया था, जिसमें उसने वेवरेट से ऐसी डिवाइस बनाने की तैयारी शुरू कर दी, जिससे बाइक-चार पहिया वाहनों की चोरी की घटनाओं को रोका जा सकता है. विक्की यादव ने इस डिवाइस को बनाने में चंद महीने का समय लगाया. लगातार कड़ी मेहनत के बाद डिवाइस बनाने में सफलता हासिल कर ली.

विक्की यादव का दावा है कि उसकी बनाई डिवाइस काफी कारगर है. दावा यह है, कि यदि इस डिवाइस का उपयोग कोई करता है, तो उसकी बाइक या चार पहिया वाहन चोरी नहीं होगी. वहीं, बड़े वाहन में यदि आग लगती है या उसका चालक सो जाता है, तो उस स्थिति में भी यह डिवाइस कारगर साबित होगी. दावा है कि यदि कोई बाइक की चोरी करने का प्रयास करता है, तो सबसे पहले उसके मालिक के पास अलर्ट वाला कॉल जाएगा. इसके साथ ही जिसने भी बाइक को हाथ लगाया है।

चोरी का प्रयास कर रहा है, उसकी बातचीत को भी सुना जा सकेगा. इस डिवाइस के जरिए बाइक मालिक भी बैठे-बैठे बाइक को बंद कर सकेगा. यदि कोई 100 किलोमीटर भी दूर हो तो भी यह डिवाइस काम करेगी. विक्की यादव अपने इस दावे को कई लोगों के सामने करके भी दिखाया है.

उसकी इस तरह की डिवाइस को देखकर लोग हैरान हो रहे हैं. क्योंकि यह 2 तरह से फायदेमंद है. एक तो जैसे ही कोई बाइक चोरी का प्रयास करेगा वैसे ही अलर्टवाला कॉल आ जाएगा. वहीं बाइक मालिक चाहे तो जहां से वह मौजूद है वहां से ही अपनी बाइक को स्विच ऑन की हालत में भी स्विच ऑफ कर देगा. वही बाइक बंद होने के बाद बाइक चोरी का प्रयास करने वाला अपराधी जो कुछ बात करता है, वह भी सुनी जा सकेगी. इससे अपराधी की भी पहचान हो सकेगी.

ट्रक में इस तरह की डिवाइस का प्रयोग किया जाता है और यदि उस ट्रक में आग लग जाती है तो वाहन अपने आप बंद हो जाएगा. वही वाहन का चालक सो जाता है तो भी डिवाइस के कारण वाहन ऑटोमेटिक तरीके बंद हो जाएगी. विक्की यादव बताता है कि उसे सरकार से मदद की जरूरत है ताकि वह इस क्षेत्र में काफी कुछ आगे बढ़ सके.

विक्की यादव अब सेंसर बम बनाने के भी दावा कर रहा है. हालांकि वह इसके बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं देता है, लेकिन बताता है कि जल्द ही सेंसर बम लेकर आएगा, जो भारतीय सैनिकों के लिए काफी फायदेमंद होगी.

Share This Article