खौलते हुए पानी में गिरने से बुरी तरह झुलसी एक बच्ची, हायर सेंटर में चल रहा इलाज

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। खबर बगहा से है। जहां खौलते हुए पानी में सात साल की बच्ची गिर गई। जिससे वह बुरी तरह से झुलस गई। हादसे के बाद आनन-फानन में बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से उसे जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा कि बच्ची अपने मामा की शादी में शामिल होने पहुंची थी।

सुबह बच्ची सो कर उठी। अचानक वह किचन में गई। जिसके बाद वहां उसका पैर फिसल गया। वह खौलते पानीमें गिर पड़ी। परिजनों ने इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया गया। चिकित्सक डॉ.विनय कुमार ने बताया बच्ची बुरी तरह से झुलस गई है। जिसे प्रारम्भिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिये बेतिया रेफर कर दिया गया है।

बच्ची कृति मझौवा निवासी दिनेश साह की पुत्री है। बता दें कि वह दीनदयाल नगर में सुरेश साह के घर शादी में शामिल होने अपने मां बाप के साथ आई थी। परिजनों ने बताया कि आज बरात जानी है लेकिन इस घटना से सभी लोग मायूस हो गए हैं। बच्ची का अस्पताल में इलाज जारी है।

Share This Article