औरंगाबादः जिले के देव थाना क्षेत्र के चटी बाजार में ताड़ी में जहर मिलाकर बेचे जाने का मामला सामने आया है। जिसके बाद ताड़ी खरीदने आए ग्राहकों के बीच हड़कंप मच गया। वहीं पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।
बताया गया कि देव के चटी बाजार में सीताराम चौधरी के द्वारा तकरीबन 20 वर्ष से बाजार में ताड़ी बेचने का कार्य कर रहा था। लेकिन उस समय बाजार में हड़कम्प मच गया जब ताड़ी की दुकान लगाने के लिए बाहर निकाला जाने लगा। सीताराम चौधरी ने ताड़ी को देख कर अचंभित हो गये क्योकि ताड़ी पूरी तर खौल रही थी जिससे उनकी शंका हुआ कि इसमें कुछ मिलाया गया है, क्योकि उस जगह से गांव के ही एक आदमी को निकलते हुये देखा गया था। जिसको लेकर सन्देह है कि वही आदमी इस तरह की हरकत किया है। जिसको लेकर मामले थाने में दर्ज कराया है। जिसको लेकर देव थाना की पुलिस इसकी तहकीकात में जुट गई है। जबकि वही आरोपी का कहना है कि यह हमारे ऊपर साजिस रची जारही है। जबकि इस मामले से हमे कोई लेना देना नही है।