मुंगेर में गंगटा के जंगलों में अपराधियों ने लूट पाट के क्रम में एम टीपर चालक को गोली मारकर घायल कर दिया,घायल टीपर चालक को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां उसका प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज हेतु भागलपुर रेफर कर दिया गया,टीपर चालक जमुई जिला से बालू लेकर आ रहा था।
मंगलवार की देर शाम मुंगेर जिला में हवेली खड़गपुर स्थित गंगटा जंगल में दूध पनिया मोड़ के समीप हथियारबंद अपराधियों ने लूट पाट की घटना को अंजाम दिया है. इस दौरान हथियार बंद लोगों में से किसी ने एक ट्रिपर ड्राइवर को गोली मार दी.
गंगटा थाना पुलिस ने घायल व्यक्ति को हवेली खड़कपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां उसका प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया.
जानकारी के अनुसार जमुई की ओर से बालू लेकर आ रहे तारापुर थाना क्षेत्र के अफजल नगर खुदिया गांव निवासी मुकेश कुमार को आधे दर्जन की संख्या में हथियारबंद अपराधियों ने घेर लिया और लूटपाट के क्रम में जांध में गोली मार दी.गोली लगने से टिप्पर चालक मुकेश कुमार को गंभीर रूप से जख्मी अवस्था में गंगटा पुलिस ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हवेली खड़गपुर में भर्ती कराया. जहां पर डॉक्टर अखिलेश कुमार के द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज हेतु भागलपुर रेफर कर दिया गया .
वहीं घटना की सूचना मिलते ही तारापुर विधानसभा के विधायक राजीव कुमार सिंह व खुदिया गांव के ग्रामीण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हवेली खड़गपुर पहुचे.
वहीं गंभीर रूप से घायल मुकेश कुमार के द्वारा बताया गया कि दूध पनिया मोड़ के समीप लगभग 6 की संख्या में हथियार बंद लुटेरों ने मेरे टिपर को रोककर हमारे पास से एक एंड्राइड मोबाइल तथा लगभग 2000 के करीब रुपया ले लिया और मेरे विरोध करने पर गोली चल दिया, जो मेरे दाहिने जांघ में लग गई.