गंगा के बढ़ते जलस्तर के कारण जिले के निचले हिस्सों में पहुंचा गंगा का पानी, पेड़ पर आशियाना बनाकर रहने को मजबूर हैं बाढ़ पीड़ित

Patna Desk

 

NEWSPR DESK- भागलपुर में गंगा ने रौद्र रूप धारण करना शुरू कर दिया है भागलपुर के निचले इलाके में बाढ़ का पानी गांव में प्रवेश करना शुरू हो गया है जिसको लेकर बाढ़ पीड़ित काफी डरे सहमे हैं ।जिले के सबौर प्रखंड के बडेर बगीचे में बाढ़ पीड़ित ने अपना आशियाना पेड़ो पर बनाना आरंभ कर दिया है ।

 

यहां के लोग बाढ़ के समय में पेड़ो पर मजान बनाते हैं और उसी मचान पर सपरिवार दिन के साथ रात गुजारने को विवश हैं। यहा के बाढ़ पीड़ित का कहना है कि हर साल हमलोग इसी तरह से दो महीना रहते है ।

 

हमलोग को कोई देखने तक नहीं आता है ना ही जिला प्रशासन और ना ही स्थानीय जनप्रतिनिधि यदि हम लोग के यहां कोई बीमार पड़ जाता है तो इलाज करने के लिए भी सोचना पड़ता है ।कारण आवागमन का कोई साधन नहीं है बस एक चदरा का बना नाव उसी के सहारे हम लोग रहते हैं।

Share This Article