गंगा के रौद्र से घ्वस्त हुए एनएच 80 का कराया जा रहा है मरम्मत ,अभी भी बड़े वाहनों का आवागमन है बाधित

Patna Desk

 

भागलपुर में गंगा के रौद्र से ध्वस्त हुए एनएच 80 के हिस्से को दुरुस्त किया जा रहा है। ह्यूम पाइप डालकर पानी को पार कराया जा रहा है उसके ऊपर डाम्बर और ईंट डालकर दुरुस्त किया जा रहा है इधर एनएच 80 का किनारा कटाव के जद में है 150 मीटर तक किनारा कट गया है। 10 दिनों पहले एनएच 80 का हिस्सा गंगा के तेज बहाव में ध्वस्त हुआ था।

जिसके बाद भागलपुर और झारखंड का सम्पर्क भंग हो गया था वहीं दुरुस्त कराने से अभी सिर्फ छोटे वाहन ही आवागमन कर सकते हैं बड़ी गाड़ियों का परिचालन अभी मुश्किल है। हर साल एनएच 80 पर गंगा का दबाव बढ़ता है इस वर्ष दबाव से पुलिया के पास 50 फिट तक हिस्सा ध्वस्त हो गया था।

Share This Article