गंगा घाट में डेंगी की पलटने से उसमें सवार 10 लोग गंगा में डूबे, 9 को ग्रामीणों ने निकाला

Patna Desk

 

 

भागलपुर नवगछिया के भवानीपुर गंगा घाट में एक डेंगी पलटने से उसमें सवार 10 लोग गंगा में डूब गए हालांकि स्थानीय तैराक और ग्रामीणों की मदद से गंगा में डूबे 9 लोगों को निकाल लिया गया है लेकिन अभी भी एक किसान लापता है जिसकी स्थानीय तरह की मदद से गंगा में खोज की जा रही है वही मौके पर पहुंचे भवानीपुर थाना पुलिस ने घटना की जानकारी ली और एसडीआरएफ टीम को इस बाबत सूचना दी गई है। एसडीआरएफ की टीम भवानीपुर के बलवा घाट पहुंचते ही लापता युवक की खोज शुरू करेगी।

घटना के बाबत बताया जा रहा है कि भवानीपुर गांव के किसान दियारा में लगी मक्के की फसल को काटने एक डेंगी पर सवार होकर गंगा पार कर रहे थे इसी दौरान डेंगी का संतुलन बिगड़ गया और डेंगी गंगा में पलट गई जिससे उसमें सवार दसों लोग गंगा में डूब गए हालांकि 10 में से 9 लोगों को तैरना आता था जिसकी वजह से वह गंगा में डूबने से बच गए वही एक युवक को तैरना नहीं आता था नाव पलटते ही वह गंगा के बीच धार में पड़ गया जिसे गंगा ने अपने साथ बहा लिया गंगा मे लापता हुए युवक की तलाश जारी है वही युवक की गंगा में सघन तलाशी के लिए जल्द ही मौके पर एसडीआरएस की टीम भी पहुंचने वाली है।

Share This Article