गंगा पर बनने जा रहा है 3 लेन का पुल, यूपी और बिहार दोनों को होगा फायदा

Patna Desk

NEWSPR DESK- बिहार में बीते दिनों कई पुलों के गिरने की खबर आई जिससे आम आदमी में आक्रोश और निराशा दोनों है. लेकिन, अब एक अच्‍छी खबर सामने आ रही है. अब बिहार में गंगा नदी पर 3 लेन का नया पुल बनाया जाएगा.जिसका फायदा यूपी और बिहार दोनों राज्यों को मिलेगा.

  • बता दे यूपी और बिहार के बीच बॉर्डर पर स्थित गंगा नदी पर बनने वाले इस ब्रिज की लंबाई करीब 800 मीटर होगी और इसे 3 लेन का बनाया जाएगा. वही पुल बनाने का ठेगा लेने वाली कंपनी ने इसे 380 करोड़ रुपये में तैयार करने की बात कही है. यह ठेका राष्‍ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने दिया है.बता दे पीएनसी इन्‍फ्राटेक ने इस पुल के निर्माण के लिए सबसे कम लागत की बोली लगाई थी. इस पुल को हाइब्रिड एन्‍युटी मोड पर बनाने की तैयारी है. यह पुल राष्‍ट्रीय राजमार्ग 922 पर बनाया जा रहा है.
Share This Article