NEWSPR डेस्क। खबर पटना से है। जहां मनेर में एक नाव पलटने से बड़ा हादसा हो गया। बताया जा रहा कि नाव में सवार एक दर्जन से ज्यादा मजदूर लापता हो गए हैं। फिलहाल उनका रेस्क्यू चल रहा। बता दें कि रविवार की सुबह बालू लदी एक नाव बीच गंगा में डूब गई। जिसके बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
रविवार की सुबह बालू लदी एक नाव मनेर के हल्दी छपरा से खुली थी। जिसके बाद बीच नदी में आते ही नाव असंतुलित होकर डूब गई। नाव पर सवार सभी मजदूर किसी तरह हाथ-पांव मारकर तेज बहाव से बचने का प्रयास करने लगे। वहीं मामले की सूचना पाकर दानापुर एसडीएम, एएसपी, मनेर थाना प्रभारी सहित अंचलाधिकारी को दी। सूचना मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी मामले की छानबीन में जुट गए हैं।
एसडीआरएफ के सब इंस्पेक्टर अशोक कुमार यादव का कहना है कि गंगा नदी में पानी का स्तर काफी बढ़ गया है। नदी में धारा काफी तेज है। उन्होंने बताया कि ऐसी स्थिति में टीम को गंगा नदी में बचाव करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। फिलहाल पूरी तरह से पता लगाया जा रहा। खोजबीन की जा रही है। नाव कैसे डूबी और किस परिस्थिति में डूबी इसकी कोई जानकारी नहीं है।