गंगा में समाया एक और विद्यालय, दर्जनों घर भी डूबे, कटाव से ग्रामीण हो रहे परेशान

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। कटिहार के अमदाबाद प्रखंड में पिछले कई महीनों से लगातार गंगा एवं महानंदा नदी में कटाव का कहर जारी है। जिसके कारण दर्जनों गांव एवं परिवारों का घर गंगा एवं महानंदा नदी के गोद में समा गया है। बता दें कि कुछ दिन पहले उत्क्रमित मध्य विद्यालय झब्बू टोला के भवन का कुछ हिस्सा गंगा नदी के गोद में समा गया था।

जिससे बच्चों का पठन-पाठन पूरी तरह बाधित हो गया था। वहीं आज भी उत्क्रमित मध्य विद्यालय झब्बू टोला का भवन का ऊपरी हिस्सा गंगा नदी के गोद में समा गया। आए दिन अमदाबाद क्षेत्र के गंगा नदी के द्वारा कटाव का कहर जारी है। जिससे झब्बू टोला सूबेदार टोला भवानीपुर खट्टी पंचायत गांव के दर्जनों परिवार का घर गंगा नदी के गोद में समा गया।

वहीं खेतिहर जमीन भी गंगा नदी में कटकर विलीन हो गया। हालांकि सरकार के द्वारा कटाव की रोकथाम को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। आज भी अमदाबाद प्रखंड के लिए कटाव एक बड़ी समस्या बनकर रह गई है ग्रामीणों के बीच कटाव एक बड़ा सवाल बना हुआ है। अब देखने वाली बात यह होगी कि कब तक सरकार के द्वारा कटाव निरोधी कार्य कराए जाते हैं।

कटिहार से रतन कुमार की रिपोर्ट

Share This Article