राकेश सोनी
बगहा। गंडक नदी से कटाव तेज़ हो गया है।कटाव को लेकर लोंगो में दहशत है। सूचना के बाद जल संसाधन विभाग की टीम फ्लड फाइटिंग कार्य मे जुटी है। फ्लड फाइटिंग कार्य के बाद भी गण्डक नदी का दबाव बना हुआ है और तटबंध पर कटाव जारी है। जलस्तर में कमी के बाद नदी के पानी का करंट सीधे मंगलपुर के समीप बांध से टकरा रहा है। कटाव स्थल पर पहुंचकर जायजा लिया।
ग्रामीणों में बना है खौफ
जिस तरह के गंडक नदी खतरनाक रूप से अपना दायरा बढ़ा रहा है, उसे देखते हुए प्रभावित इलाकों के ग्रामीण डर कर जी रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि नदी ने उनके खेत को बर्बाद कर दिया है, अब पूरा गांव खत्म हो जाएगा। गांव के लोगों ने बचाव के लिए प्रशासन की कोशिशों को भी नाकाफी बताया और कहा जो इंतजाम किए जा रहे हैं, उससे कुछ नहीं होनेवाला है।
बालू की जगह डाल रहे हैं मिट्टी के बोरे
जमीन के कटाव को रोकने के लिए जल संसाधन विभाग के द्वारा की जा रही कोशिशों पर भी सवाल उठ रहे हैं। पहले से विभाग द्वारा कोई तैयारी नहीं की गई थी। अब कटाव रोकने के लिए नदी के किनारे बालू की जगह मिट्टी के भरे लगाए जा रहे हैं। जब वहां मौजूद अधिकारी से इस बारे में जानकारी मांगी गई तो वह खुद अपनी बातों में उलझते चले गए।