पटना डेस्क/ बिहार विधानसभा चुनाव के बीच वीआईपी पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी ने बिहार के मुख्यमंत्री से मुलाकात की है इस दौरान जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष अशोक चौधरी भी मौजूद थे.
महागठबंधन से अलग होने के बाद तेजस्वी यादव ने दिल्ली जाकर बीजेपी नेताओं के संपर्क किया था और चिराग पासवान के एनडीए से निकलने के बाद सहनी को वहां सेट कर दिया गया है. सहनी ने महागठबंधन से अलग होने के बाद तेजस्वी पर जमकर हमला बोला था और यहाँ तक कह दिया था की तेजस्वी उनके पीठ पर छूरा घोंपा है.
बीजेपी के साथ गठबंधन के बाद मुकेश सहनी ने नीतीश कुमार की तारीफ की थी. जिन मुद्दों को लेकर हमारी पार्टी का गठन हुआ उन मुद्दों को अब एनडीए में रहते हुए उठाएंगे. क्योंकि दिल्ली में भी एनडीए की सरकार है इसलिए हमारी बातों को आसानी से माना जाएगा.